Budget 2020: वित्त मंत्री ने राज्यसभा में रखे बजट दस्तावेज व 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की प्रति
By भाषा | Updated: February 1, 2020 15:03 IST2020-02-01T15:03:26+5:302020-02-01T15:03:26+5:30
लोकसभा में वित्त मंत्री का भाषण करीब पौने तीन घंटे तक चला और इसके बाद दोपहर 1:30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गयी। दोपहर 1:55 बजे राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन उपसभापति हरिवंश ने 10 मिनट के लिए बैठक को पुन: स्थगित कर दिया क्योंकि सीतारमण तब तक सदन में नहीं पहुंची थीं।

15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की प्रति वित्त मंत्री में सदन रखे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष के लिए बजट दस्तावेज और अनुदान की मांगें शनिवार को राज्यसभा में रखीं। लोकसभा में बजट पेश किये जाने के बाद राज्यसभा की बैठक में सीतारमण ने 2020-21 के लिए सरकार की अनुमानित पावतियों और व्यय का ब्योरा रखा। उन्होंने मध्यकालिक वित्त नीति सह वित्त नीति रणनीति वक्तव्य और सूक्ष्म-आर्थिक रूपरेखा वक्तव्य की प्रति भी रखी।
उन्होंने 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की प्रति भी सदन में रखी। लोकसभा में वित्त मंत्री का भाषण करीब पौने तीन घंटे तक चला और इसके बाद दोपहर 1:30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गयी। दोपहर 1:55 बजे राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन उपसभापति हरिवंश ने 10 मिनट के लिए बैठक को पुन: स्थगित कर दिया क्योंकि सीतारमण तब तक सदन में नहीं पहुंची थीं।
इसके बाद वित्त मंत्री दोपहर दो बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक फिर शुरू होने पर सदन में पहुंची। कई सदस्य उनका कुशलक्षेम पूछते देखे गये। सीतारमण के बजट दस्तावेज रखे जाने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा में जब बजट भाषण अंतिम चरण की ओर था तो वित्त मंत्री को तबियत ठीक नहीं लगी और उन्होंने बजट भाषण का आखिरी कुछ हिस्सा सदन के पटल पर रख दिया।