Budget 2020: बजट पर कांग्रेस नेता सिंघवी का तंज, कहा- दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है साल भर का गम जनता को इनाम दिया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 14:38 IST2020-02-01T14:38:14+5:302020-02-01T14:38:14+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को कहा कि इसमें कुछ ठोस नहीं था और बेरोजगारी से निपटने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

Budget 2020: Congress leader abhishek Singhvi tweet on the Union budget and attack modi government | Budget 2020: बजट पर कांग्रेस नेता सिंघवी का तंज, कहा- दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है साल भर का गम जनता को इनाम दिया है

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

Highlightsइससे पहले पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, ''किसानों की आय दोगुना करने का वित्त मंत्री का दावा खोखला है और तथ्यात्मक वास्तविकता से परे है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया।  

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शनिवार (01 फरवरी) को संसद में पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020 को पेश किया। इस बजट पर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मों सितम, फिर से, जनता को इनाम दिया है।  

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को कहा कि इसमें कुछ ठोस नहीं था और बेरोजगारी से निपटने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। 


उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। मुझे इसमें कोई ऐसा विचार नहीं दिखा जो रोजगार पैदा करने के लिए हो।'' गांधी ने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था। इसमें पुरानी बातों को दोहराया गया है। 

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, ''किसानों की आय दोगुना करने का वित्त मंत्री का दावा खोखला है और तथ्यात्मक वास्तविकता से परे है। कृषि विकास दर दो फीसदी हो गयी है। आय दोगुनी करने के लिए कृषि विकास दर को 11 फीसदी रहना होगा।'' उन्होंने दावा किया, '' निर्मला सीतारमण बजट संबन्धी गणित को स्पष्ट करने में विफल रही हैं। नवंबर महीने तक जो राजस्व आया है वो बजट आकलन का सिर्फ 45 फीसदी है।'' 

शर्मा ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ''लच्छेदार भाषा और ऊंची आवाज में बोलना और पुरानी बातें करने का कोई मतलब नहीं।'' 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसे दौर में जबकि भारत आर्थिक रूप से नीचे की ओर जा रहा है, वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण आम नागरिकों की मदद करने के बजाए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) की सराहना पर अधिक केन्द्रीत है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया।  
 

Web Title: Budget 2020: Congress leader abhishek Singhvi tweet on the Union budget and attack modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे