Budget 2019: मोदी सरकार ने नहीं किया रक्षा बजट में कोई बदलाव, 3.18 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

By भाषा | Updated: July 5, 2019 18:35 IST2019-07-05T18:35:29+5:302019-07-05T18:35:29+5:30

केन्द्रीय बजट 2019-20 में इस बार रक्षा क्षेत्र के लिये 3.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, बीते साल के बजट में यह राशि 2.98 लाख रुपये थी।

Budget 2019: No change in defense budget, Rs 3.18 lakh crore allocation announcement | Budget 2019: मोदी सरकार ने नहीं किया रक्षा बजट में कोई बदलाव, 3.18 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

Budget 2019: मोदी सरकार ने नहीं किया रक्षा बजट में कोई बदलाव, 3.18 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

नयी दिल्ली, पांच जुलाईः केन्द्रीय बजट 2019-20 में इस बार रक्षा क्षेत्र के लिये 3.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, बीते साल के बजट में यह राशि 2.98 लाख रुपये थी। रक्षा बजट के लिए आवंटित कुल राशि में से 1,08,248 करोड़ रुपये नए हथियारों, प्लेटफार्मों और सैन्य हार्डवेयर की खरीद के वास्ते पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं।

वेतन के भुगतान और प्रतिष्ठानों के रखरखाव पर खर्च समेत राजस्व व्यय को 2,10,682 करोड़ रुपये आंका गया है। 2018-19 के बजट में यह 1,88,118 करोड़ रुपये था। हालांकि कुल रक्षा बजट में इस बार कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह एक फरवरी को पेश किये गए अंतरिम बजट के रक्षा कोटे के समान ही रहा।

कुल बजट में पेंशन के भुगतान के लिए अलग से निर्धारित 1,12,079 करोड़ रुपये शामिल नहीं हैं। अगर पेंशन के आवंटन को जोड़ दिया जाता है तो रक्षा बजट 4.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाता है, जो वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार के कुल खर्च का 15.47 प्रतिशत है।

Web Title: Budget 2019: No change in defense budget, Rs 3.18 lakh crore allocation announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे