वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस सेक्टर के लिए ऑनलाइन पेमेंट फंड की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सरकार इस सेक्टर के लोगों को 59 मिनट के भीतर 1 करोड़ का लोन मुहैया करवा रही है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है उनके लिए सरकार ने पेंशन की व्यवस्था की है.
बजट में 350 करोड़ का बजट की व्यवस्था की है. ब्याज पर 2 प्रतिशत के लिए छूट देने के लिए इस फंड की व्यवस्था की गई है.
MSME सेक्टर भारत में सबसे ज्यादा रोज़गार पैदा करने वाला सेक्टर है. देश के कुल निर्यात में इसकी 40 फीसदी हिस्सेदारी है. रोज़गार संकट को देखते हुए ही यह मंत्रालय नितिन गडकरी को सौंपा गया है.
नितिन गडकरी ने इशारा किया था कि एमएसएमई में एफडीआई निवेश को ओपन किया जा सकता है, लेकिन निर्मला सीतारमण ने ऐसा कोई भी संकेत अपने बजट भाषण में नहीं दिया है.