लाइव न्यूज़ :

बीएसएफ ने कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भूमिगत सुरंग का पता लगाया

By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:36 IST

Open in App

जम्मू, 23 जनवरी गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में, पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बनाई गई 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग का शनिवार को पता लगाया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। जम्मू क्षेत्र में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमांत) एन एस जामवाल ने बताया कि हीरानगर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी (बीओपी) में एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला।

मौके पर गये जामवाल ने वहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पनसार क्षेत्र में एक सुरंग होने और गणतंत्र दिवस से पहले घुसपैठ के प्रयास की आशंका के बारे में खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर अभियान को तेज किया गया और इस सुरंग का पता चला।’’

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने इस सुरंग को ‘जीरो लाइन’ से बनाया और यह सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी और 25 से 30 फुट गहरी और दो से तीन फुट व्यास वाली है और इस सुरंग से आसानी से गुजरा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका पूरा श्रेय सैनिकों और खुफिया एजेंसियों को जाता है जो हमें नियमित रूप से जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं।’’

उन्होंने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सुरंगों के निर्माण में पाकिस्तान की भूमिका पर प्रकाश डाला।

जामवाल ने कहा, ‘‘पूरा पाकिस्तान प्रतिष्ठान इसमें शामिल है क्योंकि पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स और आईएसआई की जानकारी के बिना कोई भी शून्य रेखा (जीरो लाइन) के करीब नहीं आ सकता है। सुरंग का निर्माण एक इंजीनियरिंग प्रयास से किया गया है और इसके निर्माण से पता चलता है कि इसमें गहरी सोच लगाई गई थी और इसमें विशेषज्ञों का अध्ययन शामिल था ताकि सुरंग ढहे नहीं।’’

जम्मू बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि इस तरह की सुरंग का निर्माण प्रशासन के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि इस तरह की खुफिया जानकारियां है कि पाकिस्तान में शकरगढ़ के सामने एक लॉन्चिंग पैड से तीन से चार आतंकवादी गणतंत्र दिवस पर इस ओर आने की फिराक में हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जिस लांच पैड की आप बात कर रहे हैं, वह बीओपी से लगभग तीन से चार किलोमीटर दूर है और हमें सूचना हैं और हम (खतरे) के बारे में सतर्क हैं।’’

इस तरह की और सुरंग होने की संभावना के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि बीएसएफ सतर्क है और अभियान को तेज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे