बीएसएफ ने कच्छ में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया, उन पर कोई सवार नहीं था
By भाषा | Updated: October 5, 2019 17:09 IST2019-10-05T16:22:04+5:302019-10-05T17:09:16+5:30
अधिकारी ने बताया इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों के एक दल ने भारत-पाक सीमा पर सर क्रीक में लक्ष्मण प्वाइंट पर इन नौकाओं को पाया। अधिकारी ने बताया कि नौका में मछली पकड़ने वाले उपकरण थे, लेकिन उन पर कोई सवार नहीं था।

अभी तक इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास सर क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों के एक दल ने भारत-पाक सीमा पर सर क्रीक में लक्ष्मण प्वाइंट पर इन नौकाओं को पाया। अधिकारी ने बताया कि नौका में मछली पकड़ने वाले उपकरण थे, लेकिन उन पर कोई सवार नहीं था।
Border Security Force (BSF) Gujarat, PRO: A patrolling party of BSF while patrolling in the area of Dafa creek, seized 2 wooden Pakistani fishing boats, today. A thorough search operation of the area is underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. pic.twitter.com/mR1iJUpLqc
— ANI (@ANI) October 5, 2019
उन्होंने बताया कि नौकाओं को जब्त करने के बाद बीएसएफ ने सीमा से लगे इलाकों में खोजबीन अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदेहजनक बात सामने नहीं आई है। एक विज्ञप्ति में बीएसएफ ने बताया, “इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह अभी भी चल रहा है, लेकिन अभी तक इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।”
सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दो महीनों के दौरान इस तरह के कई मामलों के बारे में जानकारी दी है, जब पाकिस्तानी नौकाएं इलाके में पाई गईं।