बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई एके-47 राइफल, पिस्टल बरामद की

By भाषा | Updated: May 14, 2021 18:48 IST2021-05-14T18:48:42+5:302021-05-14T18:48:42+5:30

BSF recovered AK-47 rifle, pistol dropped from Pakistani drone | बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई एके-47 राइफल, पिस्टल बरामद की

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई एके-47 राइफल, पिस्टल बरामद की

नयी दिल्ली, 14 मई भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद पीले रंग की पॉलीथिन में लिपटे हुए जमीन पर पड़े हुए थे।

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, एक 9एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैगजीन, 15 राउंड गोलियां और ड्रोन के पेलोड में लगाया जाने वाला एक लकड़ी का फ्रेम बरामद किया।

अधिकारियों ने कहा कि आशंका है कि सामान गिराकर ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया।

सीमा से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार और गोल-बारूद गिराए जाने की घटनाएं अकसर सामने आ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF recovered AK-47 rifle, pistol dropped from Pakistani drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे