बीएसएफ महानिरीक्षक ने भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:09 IST2021-06-28T21:09:18+5:302021-06-28T21:09:18+5:30

BSF Inspector General takes stock of security arrangements along Indo-Pak International Border | बीएसएफ महानिरीक्षक ने भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया

बीएसएफ महानिरीक्षक ने भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया

जयपुर, 28 जून सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान के महानिरीक्षक पंकज गूमर ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के 23 जून से 27 जून तक पांच दिवसीय दौरे पर रहे गूमर ने सबसे पहले बीकानेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया व खाजूवाला और अनूपगढ़ के इलाके में स्थित सीमा सुरक्षा बल के वाहिनी मुख्यालय व अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इसके पश्चात गूमर क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर पहुंचे व रायसिंहनगर और श्रीकरणपुर में स्थित वाहिनी मुख्यालय व अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा किया।

महानिरीक्षक ने अपने इस पांच दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों पर अधिकारियों व जवानों के सम्मेलन को संबोधित किया और जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की व उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण के आदेश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF Inspector General takes stock of security arrangements along Indo-Pak International Border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे