बीएसएफ ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

By भाषा | Updated: April 21, 2021 16:25 IST2021-04-21T16:25:42+5:302021-04-21T16:25:42+5:30

BSF demands registration of FIR against Pakistani pigeon | बीएसएफ ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

बीएसएफ ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

अमृतसर, 21 अप्रैल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिये के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है जो एक कबूतर है।

पंजाब पुलिस इस संबंध में कानूनी राय ले रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां रोरावाला चौकी पर बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर एक कबूतर बैठ गया जो संभवत: सीमापार से उड़कर आया था।

अधिकारी ने बताया कि कबूतर के पैर में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई संपर्क नंबर था।

बीएसएफ कर्मी ने इस पक्षी को पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की लिखित मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने बताया कि बीएसएफ ने कबूतर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि कबूतर एक पक्षी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। लेकिन हमने इस मामले को कानूनी राय के लिए कानूनी विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।’’

उन्होंने कहा कि कबूतर के पैर में बंधे कागज के टुकड़े पर लिखे नंबर का विश्लेषण किया जा रहा है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले भी कबूतर ‘पकड़े गये’ हैं और सुरक्षाबलों को उनके माध्यम से जासूसी किये जाने का संदेह रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF demands registration of FIR against Pakistani pigeon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे