बीएसएफ और बीजीबी ने सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने पर की बातचीत

By भाषा | Updated: December 12, 2020 01:53 IST2020-12-12T01:53:44+5:302020-12-12T01:53:44+5:30

BSF and BGB hold talks to reduce incidents of firing on the border | बीएसएफ और बीजीबी ने सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने पर की बातचीत

बीएसएफ और बीजीबी ने सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने पर की बातचीत

कोलकाता, 11 दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने आईजी स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने के वास्ते संयुक्त योजना बनाने पर काम करने का निर्णय लिया।

बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

वक्तव्य में कहा गया कि तीन दिन तक चली बातचीत में प्रभावी रूप से सीमा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा की गई । तस्करी रोधी अभियान, संयुक्त रूप से गश्त करना, सीमा पर लगी बाड़ की सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय सीमा के नियमों का पालन करना और सीमापार आवागमन जैसे विषयों पर बातचीत हुई।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी अश्विनी कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने गोलीबारी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। हमने कई उपायों पर बात की जिनसे गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF and BGB hold talks to reduce incidents of firing on the border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे