बीएसईएस ने सफदरजंग, कड़कड़डूमा में छत पर सौर संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत की

By भाषा | Updated: November 2, 2020 19:22 IST2020-11-02T19:22:50+5:302020-11-02T19:22:50+5:30

BSES launches campaign to promote rooftop solar plant at Safdarjung, Karkardooma | बीएसईएस ने सफदरजंग, कड़कड़डूमा में छत पर सौर संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत की

बीएसईएस ने सफदरजंग, कड़कड़डूमा में छत पर सौर संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत की

नयी दिल्ली, दो नवंबर विद्युत आपूर्तिकर्ता बीएसईएस ने अपने 'सोलर सिटी' कार्यक्रम के तहत सफदरजंग और कड़कड़डूमा में छत पर सौर संयंत्र लगाने को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत की है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों इलाकों की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की मौजूदगी में सोमवार को समुदाय आधारित मांग वाली परियोजनाओं ''सोलराइज सफदरजंग'' और ''सोलराइज कड़कड़डूमा'' की ऑनलाइन शुरुआत की गई।

बीएसईएस प्रवक्ता ने कहा, '' इस पहल को स्मार्टपावर, वीग्रीन और काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के साथ मिलकर शुरू किया गया है। स्मार्टपावर अमेरिका की एक गैर-लाभकारी संस्था है जोकि स्थानीय समुदाय को स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करने को बढ़ावा देने के मद्देनजर अभियान चलाती है। सीईईडब्ल्यू एक प्रमुख गैर-लाभकारी नीति शोध संगठन है।''

इस पहल का मकसद किसी खास इलाके में छत पर सौर संयंत्र स्थापित कर इसका अधिक से अधिक उपयोग करना है।

प्रवक्ता ने कहा कि पहले चरण में सफदरजंग और कड़कड़डूमा इलाके में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करने को लेकर व्यापक अभियान चलाया जाएगा और बाद में इसके नतीजों के आधार पर अन्य इलाकों में भी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

Web Title: BSES launches campaign to promote rooftop solar plant at Safdarjung, Karkardooma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे