BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: बीएसईआर राजस्थान बोर्ड 12वीं के कॉमर्स-साइंस के नतीजे को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जल्द होंगे घोषित

By धीरज पाल | Updated: May 19, 2018 16:57 IST2018-05-19T16:57:59+5:302018-05-19T16:57:59+5:30

BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER) बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन बीएसईआर अजमेर बोर्ड के 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स विषय को लेकर जारी किया है। बताया गया है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: RBSE Senior Secondary Result coming soon on rajeduboard.rajasthan.gov.in | BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: बीएसईआर राजस्थान बोर्ड 12वीं के कॉमर्स-साइंस के नतीजे को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जल्द होंगे घोषित

BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018

जयपुर, 19 मई: बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER) बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन बीएसईआर अजमेर बोर्ड के 12वीं (BSER class 12th Results 2018) कक्षा के साइंस और कॉमर्स विषय को लेकर जारी किया है। बताया गया है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं (BSER class 12th Commerce/Science Results 2018) के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे। हालांकि नोटिफिकेशन में बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तारीख  की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि नतीजे 25 मई को जारी कर दिया जाएगा। 

20 को जताई जा रही है संभावना

वहीं अन्य खबरों की मानें तो बीएसईआर बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 20 मई को जारी किया जा सकता है। हालांकि यह तारीख भी स्पष्ट नहीं है और इससे असमंसय की स्थिति बरकरार है। छात्र अपने रिजल्ट की कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 खबरों के मुताबिक अजमरे राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे (RBSE 12th Class Result 2018) बीएसईआर अजमरे बोर्ड 10वीं (Rajasthan 10th Board Result 2018) कक्षा के पहले जारी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - BSER Rajasthan Board Result 2018: बीएसईआर अजमेर राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजे जल्द, जानें सही तारीख व समय, यहां करें चेक

उन्होंने कहा कि अजमेर बोर्ड के रिजल्ट के अंतिम चरण का काम चल रहा है। जैसे ही प्रोसेसिंग खत्म होता है, उसके बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख तय कर दिया जाएगा। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजरे बनाएं रखें। रिजल्ट को लेकर कभी भी बोर्ड वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

इस तारीख को कराएं गए थे राजस्थान बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और साइंस के एग्जाम

इस साल बीएसईआर राजस्थान बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स और साइंस एक साथ एग्जाम कराएं थे। यह परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कराईं गई थी। 

यह भी पढ़ें - BSER / RBSE 10th 12th Result 2018: राजस्थान बोर्ड अजमेर कक्षा १० व १२ रिजल्ट २०१८ कहा और कब देखे, जानिए रिजल्ट आने पर क्या करे छात्र

यूं करें राजस्थान बोर्ड अजमेर 12वीं के रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board Ajmer 10th/12th Result 2018)
1. राजस्थान बीएसईआर अजमेर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं। दूसरे अन्य वेबसाइट rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in पर जाएं।
2.  होम स्क्रीन पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2018 (BSER Ajmer 10th Result 2018 /RBSE Ajmer 12th Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3. पूछी गई जानकारियां भरें, जैसे- रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि। 
4. जानकारियां भरें जाने के बाद आरबीएसई 10वीं/ बीएसईआर 12वीं रिजल्ट 2018 (10th result 2018 Rajasthan Board/12th Rajasthan Board Result) आपके सामने होगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

English summary :
BSER Result 2018 Rajasthan Board Ajmer: The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer issued notification regarding BSER Science 12th Result 2018 / BSER Commerce 12th Result 2018 / RBSE Science and Commerce 12th result 2018 / Rajasthan Board Class 12th Science and Commerce Result 2018.


Web Title: BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: RBSE Senior Secondary Result coming soon on rajeduboard.rajasthan.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे