इसी सप्ताह इस दिन घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें आसानी से चेक

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 7, 2018 16:19 IST2018-05-07T15:56:19+5:302018-05-07T16:19:47+5:30

बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस हफ्ते घोषित घोषित करेगा।

BSEB class 10th Matric results 2018 to declare on 10 may at biharboard.ac.in | इसी सप्ताह इस दिन घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें आसानी से चेक

BSEB Result 2018 | Bihar Board class 10th Matric results 2018

पटना, 7 मई। बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस हफ्ते घोषित घोषित करेगा। बीते कई दिनों से रिजल्ट की घोषणाओं की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन अब खबर है कि बिहार बोर्ड मई महीने के दूसरे सप्ताह में 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  बीते कई दिनों से 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आगामी 10 मई को खत्म हो जाएगा क्योंकि बिहार बोर्ड इस 10 मई को अपना रिजल्ट घोषित करने वाला है।
 
इससे पहले बिहार बोर्ड (BSEB) के मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर अटकले लगाई जा रही थी लेकिन अब यह साफ हो गया है कि परीक्षा परिणाम (Board Exams Results 2018) 10 मई घोषित होंगे। छात्र अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। 

बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस साल 17 लाख 70 हजार 42 बच्चें 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए वहीं इंटर मीडिएट में कुल 12 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स शमिल हुए थे।  

Bihar Board Matric Result 2018: ऐसे देखें 10वीं का रिजल्ट
1) छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या अन्य वेबसाइट srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com पर लॉग इन करें।
2) वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट (BSEB Class 10th Result 2018) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3) लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4) इसके बाद आपका रिजल्ट (Bihar Board Class 10th Result) आपके स्क्रीन पर होगा।
5) यहां से आप रिजल्ट (BSEB 10th Result 2018 / Bihar Matric Result 2018) की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
 

English summary :
BSEB 10th Results 2018: Bihar School Examination Board is going to declare Bihar board Matric result 2018 on May 10th at Biharboard.ac.in. Students can check their marks and Bihar Board result 2018 i.e. of Bihar Board class 10th results 2018 / BSEB Matric Results 2018 at srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com.


Web Title: BSEB class 10th Matric results 2018 to declare on 10 may at biharboard.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे