BSEB 10th/ Matric Result 2018 Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को और करना पड़ेगा इंतजार, अब इस तारीख को जारी होगा परिणाम

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 5, 2018 15:14 IST2018-06-05T15:14:25+5:302018-06-05T15:14:25+5:30

Bihar Board 10th / Matric Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अभी रिजल्ट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार, BSEB 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Results 2018) 20 -22 जून को जारी होना बताया जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BSEB bihar board matric 10th Result 2018 to be declared on june 20 at Biharboard.ac.in | BSEB 10th/ Matric Result 2018 Bihar Board: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को और करना पड़ेगा इंतजार, अब इस तारीख को जारी होगा परिणाम

BSEB Bihar Board Matric 10th Result 2018| Biharboard.ac.in| BSEB 10th Result| Bihar Board Matric Result 2018

नई दिल्ली, 05 जूनः बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अभी बिहार 10वीं रिजल्ट 2018 (Bihar 10th / Matric Result 2018) के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार, BSEB 10वीं का रिजल्ट 2018 (BSEB 10th / Matric Result 2018), 20 -22 जून को जारी होना बताया जा रहा है। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 6 जून को जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 6 जून को ही जारी कर रहा है। 

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर बिहार बोर्ड  रिजल्ट २०१८ (Bihar Board Result 2018) चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 17 लाख 23 हजार 911 बच्चों ने एनरोलमेंट करवाया था। बिहार बोर्ड की स्थापना सन 1952 में हुई थी तब से हर साल लाखो बच्चे बिहार में10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते है।

ऐसे देखें बिहार बोर्ड मट्रिक के रिजल्ट 2018 (Bihar Board Matric (Class 10) Result 2018)

1. छात्र अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com &  bsebbihar.com पर लॉग इन कर लें। 

2. इसके बाद छात्र (Bihar Board Result 2018, Bihar Board Class 10th Results 2018) पर क्लिक करें। 

3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 

4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018) उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 

6. छात्र अपने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (Bihar Board 10th / Matric Result 2018) की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
BSEB Bihar Board 10th Matric Results 2018: Bihar School Examination Board (BSEB) is expected to announce Bihar Board class 10th Results 2018 22nd June on it's official website biharboard.ac.in. Students who gave their Board Exams through BSEB Bihar Board can view their BSEB class 10th result at official website biharboard.ac.in and srsec.bsebbihar.com/.


Web Title: BSEB bihar board matric 10th Result 2018 to be declared on june 20 at Biharboard.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे