अमेठी में जमीनी विवाद में भाई की हत्या

By भाषा | Updated: June 19, 2021 17:35 IST2021-06-19T17:35:37+5:302021-06-19T17:35:37+5:30

Brother murdered in land dispute in Amethi | अमेठी में जमीनी विवाद में भाई की हत्या

अमेठी में जमीनी विवाद में भाई की हत्या

अमेठी (उप्र) 19 जून अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतला बक्स का पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को 42 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके भाई ने दिन दहाड़े हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को दिनदहाड़े तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गंभीर हालत मे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर गये जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद सिंह ने बताया कि राम चरण गुप्ता (42) का अपने भाई खेलावन गुप्ता आदि से जमीन विवाद था और आज दोनों के बीच विवाद में धारदार हथियार के हमले मे राम चरण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र संग्रामपुर में मौत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother murdered in land dispute in Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे