उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत
By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:30 IST2021-12-11T19:30:04+5:302021-12-11T19:30:04+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करंट लगने से भाई-बहन की मौत
मुजफ्फरनगर, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थानांतर्गत सिर पर से गुजर रहे बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि प्रदीप (20) और उसकी बहन पिंकी (18) लोहे के डंडे से अपने घर की छत पर लगी चिमनी साफ कर रहे थे तभी डंडा दुर्घटनावश हाइटेंशन तार से टकरा गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गयी।
घटना से आक्रोशित एक किसान संगठन के सदस्य बिजली विभाग के खिलाफ गुर्जरहेड़ा गांव में पीड़ितों के घर के बाहर धरने पर बैठ गये। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।