शिमला, 13 सितंबर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू अनुमंडल में भारी बारिश के बाद सोमवार को एक पुल गिर गया। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण रोहड़ू अनुमंडल में जंगलिक पुल के ढहने के बाद पुल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने घटना की जानकारी संबंधित लोक निर्माण विभाग को दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।