राष्ट्रपति भवन में तैनात सीनियर पुलिस ऑफिसर मिले कोरोना से संक्रमित, कई कर्मचारियों को किया गया क्वरंटाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 05:02 PM2020-05-17T17:02:38+5:302020-05-17T17:18:37+5:30

राष्ट्रपति भवन में तैनात एक सीनियर पुलिस ऑफिसर कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Breaking news Senior police officer posted at Rashtrapati Bhavan tests coronavirus positive | राष्ट्रपति भवन में तैनात सीनियर पुलिस ऑफिसर मिले कोरोना से संक्रमित, कई कर्मचारियों को किया गया क्वरंटाइन

राष्ट्रपति भवन में तैनात सीनियर पुलिस ऑफिसर मिले कोरोना से संक्रमित, कई कर्मचारियों को किया गया क्वरंटाइन

Highlightsदेश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन में तैनात एक सीनियर पुलिस ऑफिसर कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद कई पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को क्वरंटाइन कर दिया गया है। यह जानाकारी एनटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है। मालूम हो कि पिछले महीने राष्ट्रपति भवन परिसर में एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी और परिसर में रहने वाले 115 परिवारों को ऐहतियात के तौर पर पृथकवास में रखा गया था। 

बता दें कि रायसीना हिल्स से साउथ एवेन्यू तक फैले करीब 330 एकड़ क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर क्षेत्र में करीब 1000 परिवारों का आवास है जो भवन के 340 कमरों, अशोक हॉल, दरबार हॉल सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का रखराव करते हैं और विभिन्न कार्यो से जुड़े हुए हैं ।

कोविड-19: देश में संक्रमण से 120 लोगों की मौत, पांच हजार नए मामले

देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। इसी अवधि में संक्रमण के 4,987 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार सुबह कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे से सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ तीन राज्यों में संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले हैं जिनमें सर्वाधिक 30,706 मामले महाराष्ट्र में हैं। गुजरात में 10,988 मामले और तमिलनाडु में संक्रमण के 10,585 मामले हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में वे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जिनकी भारत में जांच हुई। शनिवार सुबह आठ बजे से जिन 120 लोगों की मौत हुई है उनमें से 67 महाराष्ट्र में, 19 गुजरात में, नौ उत्तर प्रदेश में, सात पश्चिम बंगाल में, छह दिल्ली में, चार मध्य प्रदेश में, तीन तमिलनाडु में, दो हरियाणा में और एक-एक मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में हुई। कुल 2,872 मरीजों की देशभर में मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

Web Title: Breaking news Senior police officer posted at Rashtrapati Bhavan tests coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे