तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता: पाकिस्तान के 'झूठ' का खुलासा, सेना ने कहा- पाक जब-तक आतंकवादियों का साथ देगा हम जवाब देंगे

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2019 20:01 IST2019-02-28T19:19:50+5:302019-02-28T20:01:24+5:30

भारत के तीनों सेनाओं की ओर से ये प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद की गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान संसद में ये ऐलान किया है कि जो भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन उनके कब्जे में हैं, उसे शुक्रवार को वो रिहा कर देंगे।

breaking news Army, IAF, Navy chief Press confession over pakistan india situation | तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता: पाकिस्तान के 'झूठ' का खुलासा, सेना ने कहा- पाक जब-तक आतंकवादियों का साथ देगा हम जवाब देंगे

तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता: पाकिस्तान के 'झूठ' का खुलासा, सेना ने कहा- पाक जब-तक आतंकवादियों का साथ देगा हम जवाब देंगे

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेसवार्ता की है। प्रेसवार्ता की शुरुआत में कहा गया, हम देरी के माफी चाहते हैं। आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल, एयरफोर्स से एजीएम आरजीके कपूर, नेवी से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल प्रेस ब्रीफ किया। सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान जब-तक आतंकवाद का साथ देगा हमने जवाब देते रहेंगे। पाकिस्तान के झूठे वादे के खिलाफ सबूत भी पेश किए गए हैं।

सेना ने प्रेसवार्ता में कहा, हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया।  सेना ने पाकिस्‍तानी एफ 16 विमान से दागी गई मिसाइल के टुकड़े भी सबूत के तौर पर पेश किए हैं।  
सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी के बाद से सीजफायर का उल्‍लंघन बढ़ा है। दो दिनों में 35 बार सीजफायर का उल्‍लंघन हुआ है। 14 फरवरी को जैश की ओर से पुलवामा में आतंकी हमला करवाया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

एयरफोर्स से एजीएम आरजीके कपूर ने प्रेस वार्ता में क्या कहा? 

एयरफोर्स से एजीएम आरजीके कपूर ने कहा, 26 फरवरी को पाकिस्तान के जेट को बड़ी मात्रा में आते देखा, हमारे सुखोई, मिग मिराज ने उनका पीछा किया उनका हमला नाकाम किया। हमने पाकिस्तान के f-16 को मारा गिराया है। इसमें हमारा एक मिग 21 भी क्रैश हुआ। पाकिस्तान ने कई झूठ बोले। पाकिस्तान ने पहला झूठ बोला कि उन्होंने हमारे दो जवान पकड़े हैं, बाद में उन्होंने खुद ही साफ किया कि एक ही पायलट उनके कब्जे में है।  आरजीके कपूर ने कहा,

सेना की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान ने कई सबूत छिपाए हैं। पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मिग 22 ने मारा गिराया है। हमें खुशी है कि पाकिस्तान ने कहा है कि वो हमारे विंग कमांडर को शुक्रवार को वापस भेज देंगे। 

एजीएम आरजीके कपूर ने कहा, पाकिस्तान ने कहा कि हमारा एफ16 नहीं था जबकि हमारे पास सबूत है, उनकी मिसाइल हमारी राजौरी एरिया में मिली। एजीएम आरजीके कपूर ने कहा, पाक ने कहा कि उसने जानबूझकर ओपन स्पेस पर बम गिराया जबकि वह हमारे मिलिटरी इन्सटॉलमेंट को टार्गेट कर रहे थे। 

इंडियन आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र बहल ने प्रेस वार्ता में क्या कहा?

- इंडियन आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र बहल ने कहा, ''पाक सेना ने पहले सीज फायर किया। भारतीय सेना ने जवाब दिया। 27 फरवरी को पाक एयरफोर्स ने जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हम पहले से तैयार थे। हमने जवाब दिया गया। इसी के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया। सेना को स्टेंडबाई रखा गया। हमें नुकसान पहुंचाने वाली कोशिशें नाकाम हुईं।'' 

-इंडियन आर्मी मेजर जनरल सुरेन्द्र सिंह बहल ने कहा, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है,  जब तक पाकिस्तान इसका साथ देगा हम उनके ट्रेनिंग एरिया को टारगेट करने को तैयार हैं। इन्होंने ये भी कहा, पाक ने 26 फरवरी की सुबह और रात में अनप्रवॉक्ट सीजफायर वॉयलेशन किया, हमारे मिलिट्री इंस्टॉलेशन को टार्गेत करने की कोशिश की, हमने उनका हमला नाकाम किया है। 

नेवी से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल ने प्रेसवार्ता में क्या कहा?

एडमिरल गुजराल ने कहा, पाक के किसी भी मिस एडवेंचर का मुकाबला करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। 

प्रेसवार्ता की वीडियो



 

शुक्रवार को भारत वापस जाएंगे भारतीय पायलट- पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद  कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान पायलट को लौटाने के लिए तैयार है, अगर इससे भारत के साथ तनाव में कमी आती है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है। एफओ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया।

भारत पाकिस्तान के लिए अमेरिका के पास अच्छी खबर: डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को यह विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति जल्द समाप्त होगी और उनके पास कुछ अच्छी खबरें हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव घटाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से ‘‘कुछ समुचित आकर्षक खबरें हैं।’’ ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने में मदद करने के प्रयास में शामिल हैं और हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं।’’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हवाई हमले के बाद पहले प्रेस वार्ता में क्या कहा था? 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 27 फरवरी को जानकारी दी थी कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। वहीं, उन्होंने पुष्टि की है कि भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट भी लापता है। लेकिन उन्होंने पायलट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जैसे-जैसे सूचना मिलेगी हम जवाब देंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि भारतीय वायुसेना के जवान को पाक सेना की हिरासत में किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाया जाए। भारत को उनके तत्काल और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद है।  विदेश मंत्रालय ने भारत ने पाकिस्तान द्वारा इंडियन एयरफोर्स के घायल जवान की तस्वीर जारी करने पर हुए इंटरनैशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ और जेनेवा कनवेंशन के मानदंडों के उल्लंघन करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। (पीटीआई इनपुट के साथ)

    English summary :
    Army, IAF, Navy chief Press confession over pakistan live update: Three indian forces have joint pressed conference for increased tension between India and Pakistan. At the beginning of the press, they said we apologize for the delay. Major General Surender Singh Bahal from Army, AGM RGK Kapoor from Air Force, Rear Admiral Dalbir Singh Gujral, briefly briefed the Navy.


    Web Title: breaking news Army, IAF, Navy chief Press confession over pakistan india situation

    भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे