केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13,835 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 452 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11616 हैं और 1,766 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। गुरुवार शाम से 32 मौतें हुई हैं जबकि 1076 नए केस मिले हैं।
लॉकडाउन में थमा कोरोना वायरस संक्रमण दर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में लॉकडाउन से पहले करीब तीन दिनों में कोविड-19 के केस दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों के डेटा के आधार पर यह आंकड़ा 6.2 दिन हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 13 फीसदी कोरोना मरीजों को ठीक किया चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में 19 राज्यों में कोविड-19 के संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। इसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, राज्यों को पांच लाख ‘रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट’ वितरित किए जा रहे हैं। मई तक दस लाख किट देने की योजना है।
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 221 हुए
हरियाणा के नूंह और पंचकूला में शुक्रवार को नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 221 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित नूंह से पांच मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में दो और नए मामले सामने आए हैं, जहां एक ही परिवार के नौ सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद मामलों में काफी इजाफा हो गया है।