Breaking: दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके

By स्वाति सिंह | Updated: September 24, 2019 16:58 IST2019-09-24T16:39:33+5:302019-09-24T16:58:30+5:30

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 नापी गई है। इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।  

Breaking: Earthquake tremors felt in Delhi-NCR. More details awaited. | Breaking: दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है।

Highlightsदिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भीषण भूकंप के झटकेभूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 नापी गई है।

दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम को भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 नापी गई है। इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।  

इससे पहले बीते महीने हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 10 घंटे के भीतर भूकंप के चार झटके महसूस किये गये थे। उनकी तीव्रता 2.7 से लेकर 5 के बीच थी। भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 5.0 थी। दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गयी और तीसरा झटका दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 2.7 थी। 

Web Title: Breaking: Earthquake tremors felt in Delhi-NCR. More details awaited.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे