Breaking: दिल्ली चुनाव के दौरान बाबरपुर प्राथमिक स्कूल में तैनात चुनाव अधिकारी की मौत, ये है वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 10:53 IST2020-02-08T10:41:03+5:302020-02-08T10:53:59+5:30
मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी की मौत के बाद चुनाव आयोग के लोग मौके पर रवाना हो गए हैं।

मतदान कर्मी की मौत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर जगहों पर वोटिंग हो रही है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। इसी बीच एक खबर है कि पूर्वोत्तर दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर तैनात चुनाव अधिकारी उधम सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है। पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल भेजा दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज दिल्ली की जनता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी।
इसके अलावा, हमारे पास दिल्ली चुनाव से जुड़ी कई बड़ी व अहम खबर आ रही है। एख खबर यह भी है कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपना नागरिक धर्म पूरा करने के लिए एक दूल्हा शादी से पहले बराती संग पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। वहां कतार में खड़े लोग दूल्हे को कतार में लगकर वोट देने का इंतजार करते देख लोग लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था को देखकर बेहद खुश हुए।
#UPDATE Election officer Udham Singh who was deployed at a polling booth in Babarpur Primary School in Northeast Delhi died after suffering a heart attack. #DelhiElections2020https://t.co/CEA7ywtQNd
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दरअसल, यह मामला दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाले इस दुल्हे ने बताया कि आज उनकी शादी है लेकिन वह सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर सिर्फ इसलिये खड़े हैं, ताकि वोट डाल सकें। यही नहीं, दुल्हे के साथ सभी बाराती भी यहां वोट डालने पहुंचे हैं।
वहीं, शादी के जोड़े में सज धज कर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है, लेकिन वोट देने स्पेशली बुराड़ी गई है। उन्होंने कहा देश के प्रति ये हमारा कर्तव्य है कि हम वोट दें। सभी को वोट डालना चाहिए ताकि देश को एक अच्छा नेता मिल सके।
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट करें।
इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है।
उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।''