BrahMos Missile: सुखोई 30एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण, मारक दूरी 350 KM, लक्ष्य पर सीधा निशाना, जानें खासियत

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 12, 2022 08:35 PM2022-05-12T20:35:12+5:302022-05-12T20:36:49+5:30

BrahMos Missile: भारत ने बृहस्पतिवार को बंगाल की खाड़ी में सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इससे देश की रणनीतिक हमले की क्षमता में वृद्धि होगी।

BrahMos Missile India successfully fired Air Launched missile Su-30 MKI fighter aircraft direct hit Bay of Bengal region Indian Air Force | BrahMos Missile: सुखोई 30एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण, मारक दूरी 350 KM, लक्ष्य पर सीधा निशाना, जानें खासियत

मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में निर्धारित लक्ष्य पर सीधा निशाना लगाया।

Highlightsमिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में निर्दिष्ट लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया। मारक दूरी की क्षमता 290 किलोमीटर से बढ़ाकर करीब 350 किलोमीटर की गई है। सुखोई 30एमकेआई विमान से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल की है।

BrahMos Missile: भारत ने सुखोई 30एमकेआई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफल परीक्षण किया। भारतीय वायु सेना ने कहा कि विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में निर्दिष्ट लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह सुखोई 30एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित संस्करण का पहला परीक्षण था। मिसाइल के इस उन्नत संस्करण की मारक दूरी की क्षमता 290 किलोमीटर से बढ़ाकर करीब 350 किलोमीटर की गई है। IAF, भारतीय नौसेना, DRDO, BAPL और HAL ने सहयोग किया। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए राष्ट्र की क्षमता को साबित किया है। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में निर्धारित लक्ष्य पर सीधा निशाना लगाया।” इसमें कहा गया है कि मिसाइल की विस्तारित दूरी की क्षमता के साथ सुखोई-30एमकेआई विमान का उच्च प्रदर्शन भारतीय वायु सेना को रणनीतिक पहुंच प्रदान करता है और इसे भविष्य के युद्ध क्षेत्रों पर प्रभावी होने की क्षमता देता है। मंत्रालय ने कहा, “इसके (परीक्षण प्रक्षेपण) के साथ भारतीय वायुसेना ने बहुत लंबी दूरी पर भूमि/समुद्र के लक्ष्य के खिलाफ सुखोई 30एमकेआई विमान से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल की है।”

Web Title: BrahMos Missile India successfully fired Air Launched missile Su-30 MKI fighter aircraft direct hit Bay of Bengal region Indian Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे