ब्राह्मण समाज भाजपा के सिद्धांतों के साथ शुरू से रहा है तथा आगे भी रहेगा :आनन्‍द स्‍वरूप

By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:31 IST2021-08-07T19:31:37+5:302021-08-07T19:31:37+5:30

Brahmin society has been with the principles of BJP since the beginning and will continue to be so: Anand Swaroop | ब्राह्मण समाज भाजपा के सिद्धांतों के साथ शुरू से रहा है तथा आगे भी रहेगा :आनन्‍द स्‍वरूप

ब्राह्मण समाज भाजपा के सिद्धांतों के साथ शुरू से रहा है तथा आगे भी रहेगा :आनन्‍द स्‍वरूप

बलिया (उप्र), सात अगस्त उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्‍द स्वरूप शुक्ल ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए किये जा रहे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि ''ब्राह्मण समाज भाजपा के सिद्धांतों के साथ शुरू से रहा है तथा आगे भी रहेगा।''

बलिया जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शुक्ल ने कहा, ''ब्राह्मणों को प्रभावित करने की सपा और बसपा की कोशिश भाजपा की जीत है। भाजपा में ब्राह्मणों के लिए सबसे अधिक सम्मान है और वे (ब्राह्मण) शुरू से ही भाजपा के सिद्धांतों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने से लेकर भाजपा ने ऋषि परंपरा को समृद्ध करने का काम किया है।’’

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि सपा दिवास्वप्न देख रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को देश के पुरातन सांस्कृतिक मूल्यों पर गर्व है और वह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ऋषि परंपरा का सम्मान करती है।

समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को बलिया में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा के पैतृक गांव में 'प्रबुद्ध सम्मेलन' किया। समाजवादी पार्टी ने राज्य में इसी तरह के सम्मेलनों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है। इसके पहले 23 जुलाई को अयोध्या से बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बसपा ने भी ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए जिलेवार सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brahmin society has been with the principles of BJP since the beginning and will continue to be so: Anand Swaroop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे