बी आर कुंडल ने नेशनल कांफ्रेंस से नाता तोड़ा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:14 IST2021-03-24T20:14:56+5:302021-03-24T20:14:56+5:30

BR Kundal severed ties with National Conference | बी आर कुंडल ने नेशनल कांफ्रेंस से नाता तोड़ा

बी आर कुंडल ने नेशनल कांफ्रेंस से नाता तोड़ा

जम्मू, 24 मार्च नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ अपना दो साल पुराना नाता तोड़ते हुए पूर्व मुख्य सचिव बी आर कुंडल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

विधानपरिषद के सदस्य रहे कुंडल 2008 में गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे। वह मार्च, 2019 में कांग्रेस छोड़कर नेकां में शामिल हो गये थे। सरकारी सेवा से निवृत होने के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था।

नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को भेजे अपने पत्र में कहा, ‘‘ नेकां से अपने जुड़ाव को लेकर मैं दुविधा में हूं। जिन स्थितियों/वादों के साथ मैंने खुद को इस राजनीतिक दल के साथ जोड़ा था, वे कभी साकार नहीं हुए।’’

उन्होंने अब्दुल्ला को नेकां में शामिल होने के दिन उनसे जम्मू-पुंछ संसदीय क्षेत्र से चुनाव में उतारने की उनकी घोषणा की याद दिलाई और कहा, ‘‘ उन्हें ही वे कारण मालूम होंगे जिसकी वजह से यह सीट किसी समझौते के तहत कांग्रेस को दे दी गयी और तब से तवी नदी में बहुत सारा पानी बह गया है।’’

उन्होंने एक पन्ने के पत्र में लिखा है, ‘‘ कालावधि में मैंने अपने आप को (वहां) पूरी तरह व्यर्थ पाया और किसी ने भी किसी भी चीज के लिए मेरी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं सोचा। ऐसे में नेकां के साथ जुड़े रहना बेमतलब है।’’

कुंडल ने यह पत्र पीटीआई-भाषा के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल मेरी किसी अन्य पार्टी से जुड़ने की योजना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BR Kundal severed ties with National Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे