दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की भी ले ली जान

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 27, 2021 12:55 IST2021-06-27T12:55:14+5:302021-06-27T12:55:14+5:30

उत्तर प्रदेश के संभग से एक हैरान करने वाले मामला सामने आ रहा है , जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से खफा होकर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और साथ ही खुद का भी जीवन समाप्त कर लिया । दोनों 8 साल से रिलेशनशिप में थे ।

boyfriend reaches girlfriend house killed her and then commit suicide uttar pradesh news sambhal | दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की भी ले ली जान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsप्रेमिका की कहीं और शादी तय होने से खफा था प्रेमी घर जाकर सीढ़ियों पर मारी गोली, दूसरे छत पर युवक की भी मिली लाशलड़के के परिवारवालों ने लड़की पर लगाया घटना का आरोप

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय व्यक्ति ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी ।  फिर खुद का भी जीवन समाप्त कर लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की शादी किसी और के साथ तय हो जाने के कारण युवक ने ऐसा किया ।

दरअसल यह घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोलागढ़ गांव की है ।  मृतक की पहचान शिवम और महिला की पहचान ममता के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि दोनों 8 साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद शिवम आग बबूला हो गया । शनिवार को शिवम कथित तौर पर ममता के घर गया था । उसने सीढ़ी पर ममता की गोली मारकर हत्या कर दी और शिवम का शव भी दूसरे घर की छत पर मिला था । उसके सीने में गोली लगी थी और हथियार उसी के पास से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार शिवम के परिवार ने घटना के लिए महिला पर आरोप लगाया है । ममता का परिवार शिवम के परिजनों पर उंगली उठा रहा है । पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए महिला के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है ।
 

Web Title: boyfriend reaches girlfriend house killed her and then commit suicide uttar pradesh news sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे