संभल में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 11:37 IST2021-06-25T11:37:47+5:302021-06-25T11:37:47+5:30

Boyfriend commits suicide by killing girlfriend in Sambhal | संभल में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी

संभल में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी

संभल (उप्र), 25 जून संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मिलक मौलागढ़ क्षेत्र में आज सुबह शिवम (25) ने अपनी प्रेमिका ममता (23) के घर पहुंच कर पहले उसको गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में शिवम के परिवार का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है जबकि ममता के परिवार का कहना है शिवम ने पहले ममता को गोली मारी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मिश्र ने बताया कि मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इस मामले में झूठी शान के नाम पर हत्या की जाने की आशंका जताए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''प्रथम दृष्टया तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन लड़के के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है इसलिए हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boyfriend commits suicide by killing girlfriend in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे