तमिलनाडु में लड़के के सिर में गोली लगी, ऑपरेशन किया गया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:56 IST2021-12-30T19:56:42+5:302021-12-30T19:56:42+5:30

Boy was shot in the head in Tamil Nadu, operated on | तमिलनाडु में लड़के के सिर में गोली लगी, ऑपरेशन किया गया

तमिलनाडु में लड़के के सिर में गोली लगी, ऑपरेशन किया गया

पुडुकोट्टई (तमिलनाडु), 30 दिसंबर तमिलनाडु में नरथनमलाई शूटिंग रेंज से बृहस्पतिवार को कथित रूप से चलाई गई गोली 11 साल के लड़के के सिर में लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस ने बताया कि लड़के की पहचान पुगझेंधी के तौर पर हुई है और उसे गोली तब गई जब वह शूटिंग रेंज के पास अम्माचतीराम गांव में अपने दादा के घर के सामने खड़ा हुआ था।

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि कहां और क्या गलती हुई है।

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ एक गोली उसके सिर में लगी है।” उनसे पूछा गया कि क्या गोली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने प्रशिक्षण के लिए चलाई थी तो अधिकारी ने इसकी पुष्टि करने से मना किया।

अधिकारी ने कहा कि शूटिंग रेंज और उस जगह की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है जहां लड़के को गोली लगी है।

घटना के बाद लड़के को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर तंजावुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

‍एक शीर्ष सर्जन ने कहा कि लड़के का ऑपरेशन किया गया है और मस्तिष्क में से गोली को निकाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जब उसे अस्पताल लाया गया था तो वह बेहोश था और गंभीर रूप से जख्मी था। उन्होंने बताया कि न्यूरो-सर्जन की एक टीम ने उसका ऑपरेशन किया जिसके बाद उसे न्यूरो गहन इकाई में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा कि लड़के का इलाज जारी है और उसकी निगरानी की जा रही है।

जिला प्रशासन ने शूटिंग रेंज के अधिकारियों से कथित रूप से अपना संचालन स्थगित करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boy was shot in the head in Tamil Nadu, operated on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे