आगरा में चलती कार में युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:21 IST2021-12-24T23:21:33+5:302021-12-24T23:21:33+5:30

Both the accused of raping a girl in a moving car in Agra arrested | आगरा में चलती कार में युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

आगरा में चलती कार में युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार

आगरा (उप्र), 24 दिसंबर चलती कार में 18 वर्षीय एक युवती से बलात्कार करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

युवती द्वारा यहां सिकंदरा थाने में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार, एत्मादपुर निवासी कृष्णा (22) और हेमंत (22) ने 19 दिसंबर को उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया और घटना का खुलासा करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

क्षेत्रीय अधिकारी हरिपर्वत लखन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कृष्णा ने करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की थी और 19 दिसंबर को उसे मिलने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि हेमंत कृष्णा का मित्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Both the accused of raping a girl in a moving car in Agra arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे