सीमा गतिरोध : असम पुलिस के घायल जवान की मौत, मृतक संख्या सात हुई
By भाषा | Updated: July 28, 2021 00:32 IST2021-07-28T00:32:07+5:302021-07-28T00:32:07+5:30

सीमा गतिरोध : असम पुलिस के घायल जवान की मौत, मृतक संख्या सात हुई
गुवाहाटी, 27 जुलाई असम और मिजोरम की विवादित सीमा पर दोनों राज्यों के पुलिस बलों के बीच गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल असम के एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जिससे मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी।
सरमा ने ट्वीट कर बताया, ‘‘छठी असम पुलिस बटालियन के श्यामप्रसाद दुसात ने सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्हें पेट में गोली लगी थी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बिगड़ती स्थिति के कारण उनका ऑपरेशन नहीं किया जा सका और न ही उन्हें गुवाहाटी ले जाया जा सका। मैं वीर शहीद को नमन करता हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’
दोनों राज्यों के पुलिस बलों के बीच सोमवार को हुई हिंसक झड़प में कछार के पुलिस अधीक्षक वैभव चंद्रकांत निंबालकर के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) समेत पांच पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई। इसके अलावा घटना में कछार एसपी समेत 50 अन्य घायल हो गए।
निंबालकर को वायु सेना की एयर एम्बुलेंस से मुंबई ले जाया गया, जबकि तीन अन्य को मंगलवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने सिलचर में हमले में मारे गए पांच पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सरमा ने घायलों से मिलने के लिए एसएमसीएच का भी दौरा किया और डॉक्टरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिले।
बाद में सिलचर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मिजोरम सीमा पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।