कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक पर चर्चा के लिए मांडविया से मिलेंगे बोम्मई

By भाषा | Updated: December 1, 2021 10:54 IST2021-12-01T10:54:49+5:302021-12-01T10:54:49+5:30

Bommai to meet Mandaviya to discuss booster dose of anti-Covid vaccine | कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक पर चर्चा के लिए मांडविया से मिलेंगे बोम्मई

कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक पर चर्चा के लिए मांडविया से मिलेंगे बोम्मई

हुबली(कर्नाटक), एक दिसंबर कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की मंशा स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चो पर कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की है और वह इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल के समारोह पर रोक को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है और लोगों को लॉकडाउन जैसे कदमों की ‘‘बेवजह’’ चिंता करने की जरूरत नहीं है , खासतौर पर तब जब आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं दो दिसंबर को दिल्ली जाऊंगा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा। मैं उनसे उन स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मचारियों को कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने पर चर्चा करूंगा जिन्होंने छह-सात महीने पहले टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bommai to meet Mandaviya to discuss booster dose of anti-Covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे