बोम्मई के प्रधानमंत्री मोदी से 11 नवंबर को मुलाकात करने की संभावना

By भाषा | Updated: November 10, 2021 10:45 IST2021-11-10T10:45:41+5:302021-11-10T10:45:41+5:30

Bommai likely to meet PM Modi on November 11 | बोम्मई के प्रधानमंत्री मोदी से 11 नवंबर को मुलाकात करने की संभावना

बोम्मई के प्रधानमंत्री मोदी से 11 नवंबर को मुलाकात करने की संभावना

बेंगलुरु, 10 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को अपनी नयी दिल्ली यात्रा से पहले कहा कि उनके 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की संभावना है और राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करूंगा और मैंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है, मुलाकात कल होने की उम्मीद है।’’

उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि वह राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे, और कृष्णा तथा कावेरी दोनों से संबंधित अंतर-राज्यीय नदी विवादों की समीक्षा और चर्चा करने के लिए कर्नाटक की कानूनी टीम के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कल शाम बेंगलुरु लौटने से पहले एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने समय मांगा है... मैंने इसके बारे में (मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए) नहीं सोचा है, लेकिन वहां क्या चर्चा होगी, मैं नहीं जानता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bommai likely to meet PM Modi on November 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे