मंगलुरु, 13 अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की संभावना का शुक्रवार को संकेत दिया।
बोम्बई ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तटीय क्षेत्र में कुछ तत्वों के चरमपंथी संगठनों के साथ संदिग्ध संबंधों पर गौर करने के बाद विभिन्न क्षेत्र के लोगों की ओर से शहर में एनआईए के एक कार्यालय के लिए मांग उठायी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री ए. ज्ञानेंद्र चर्चा करेंगे और जल्द ही कोई फैसला लेंगे।
बोम्मई कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए तटीय जिलों के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जिलों का दौरा करेंगे और इस मामले पर आगे की चर्चा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।