बंबई उच्च न्यायालय ने याचिका दायर करने के लिए ए4 शीट कागज के उपयोग की अनुमति दी

By भाषा | Updated: July 14, 2021 16:39 IST2021-07-14T16:39:48+5:302021-07-14T16:39:48+5:30

Bombay High Court allows use of A4 sheet paper for filing petitions | बंबई उच्च न्यायालय ने याचिका दायर करने के लिए ए4 शीट कागज के उपयोग की अनुमति दी

बंबई उच्च न्यायालय ने याचिका दायर करने के लिए ए4 शीट कागज के उपयोग की अनुमति दी

मुंबई, 14 जुलाई बंबई उच्च न्यायालय ने कागज का उपयोग कम करने और भंडारण की समस्या के निपटारे के लिए अदालत की सभी पीठों में दोनों तरफ प्रिंट किए गए कागज की ए4 शीट के उपयोग की अनुमति दे दी है।

उच्च न्यायालय ने वकील अजिंक्या उडाने की जनहित याचिका पर यह फैसला सुनाया। वकील ने अपने याचिका में कहा था कि सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए वर्तमान में सिर्फ एक ही ओर प्रिंट किए गए बड़े आकार के कागज का उपयोग किया जा रहा है और उसके स्थान पर अगर ए4 शीट का उपयोग किया जाए तो कागज बचेगा, जिससे कम पेड़ काटने पड़ेंगे और अदालतों में भंडारण का स्थान भी बचेगा।

उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एस. आर. नारगोल्कर ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी. एस. कुलकर्णी की पीठ को बताया कि बंबई उच्च न्यायालय नियमों में संशोधन करते हुए दोनों तरफ प्रिंट हुए उच्च गुणवत्ता वाले ए4 शीट के उपयोग की अनुमति की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

नारगोल्कर ने अदालत को बताया कि उक्त अधिसूचना छह जुलाई को गजट में प्रकाशित भी हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस अधिसूचना के जारी होने के आलोक में याचिका दायर करने वाले की समस्या का समाधान हो गया है।’’

पीठ ने उनकी इस दलील को अदालत की रिकॉर्ड में शामिल किया।

उडाने की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि इस अधिसूचना को महाराष्ट्र की निचली अदालतों में भी लागू किया जाए।

पीठ ने हालांकि, कटनेश्वरकर को निर्देश दिया कि वह महाराष्ट्र की निचली अदालतों में भी ए4 शीट के उपयोग के संबंध में उचित निर्देश जारी करवाने के लिए उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से संपर्क करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bombay High Court allows use of A4 sheet paper for filing petitions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे