बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होगी अक्षय कुमार अक्की की 'मिशन मंगल'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 29, 2018 19:47 IST2018-11-29T19:47:54+5:302018-11-29T19:47:54+5:30

Bollywood's first space film will be Akshay Kumar's 'Mission Mangal' | बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होगी अक्षय कुमार अक्की की 'मिशन मंगल'

बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होगी अक्षय कुमार अक्की की 'मिशन मंगल'

एक ओर जहां हॉलीवुड अपनी स्पेस और साइंस फिक्शन फिल्मों की बदौलत दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का सरताज बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में अब तक कोई स्पेस फिल्म नहीं बनी है. इस बात की कमी हमेशा खलती थी, लेकिन अब बॉलीवुड में भी पहली बार अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म बनने जा रही है.

इस फिल्म का नाम है 'मिशन मंगल'. इस पहली स्पेस फिल्म को बनाने का सपना साकार करने जा रहे हैं बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, जो 'मिशन मंगल' के हीरो होने के साथ एक निर्माता भी हैं. यह निश्चय ही आश्चर्य है कि हमारा देश 'बाहुबली' जैसी फिल्म बनाकर तकनीक के मामले में हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे चुका है और हमारी हालिया कुछ फिल्में कमाई के मामले में भी हॉलीवुड फिल्मों का मुकाबला करने में समर्थ दिख रही हैं, लेकिन अभी तक किसी ने स्पेस फिल्म बनाने का साहस नहीं किया.

जब फिल्मकार राकेश रोशन ने 'कोई मिल गया' और 'क्रिश' जैसी दिलचस्प और सफल साइंस फिक्शन फिल्में बनाई थीं तो उम्मीद जागी थी कि जल्द ही बॉलीवुड में भी कोई स्पेस आधारित फिल्म बनेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हॉलीवुड में तो सन 60 के दशक से ही स्पेस फिल्में बनने लगी थीं. वहां की 'स्टार वार्स' की कई सीरीज के साथ 'स्टार ट्रेक', 'प्लैनेट ऑफ द स्पेस', 'स्पेस बॉल्स', 'द राइट स्टफ', 'एलियंस', 'अपोलो 13', 'ग्रेविटी, प्रिडेटर', 'अवतार', 'टोटल रिकॉल' और 'सन शाइन' जैसी कई स्पेस फिल्मों ने सफलता का नया इतिहास रचा है.

बहरहाल, अब बॉलीवुड की पहली अंतरिक्ष आधारित फिल्म कही जाने वाली 'मिशन मंगल' की शूटिंग हाल ही में मुंबई में शुरू हो गई है. इस फिल्म को अक्षय कुमार अपनी होम प्रोडक्शन 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के साथ आर बाल्की के प्रोडक्शन और उस 'फॉक्स स्टार' के साथ मिलकर बना रहे हैं जो हॉलीवुड में इस तरह की फिल्म बनाने का काफी अनुभव रखते हैं.

फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति हैं, जो आर बाल्की की कई फिल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके हैं. 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में कई अभिनेत्रियों के लीड रोल में होने के कारण कहा जा रहा है कि यह फिल्म अंतरिक्ष कार्यक्र मों में महिलाओं के अहम योगदान को दर्शाएगी. यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Web Title: Bollywood's first space film will be Akshay Kumar's 'Mission Mangal'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे