दिलीप कुमार के निधन से शोकाकुल बॉलीवुड ने कहा: सिनेमा जगत के एक युग का अंत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 19:08 IST2021-07-07T19:08:02+5:302021-07-07T19:08:02+5:30

दिलीप कुमार के निधन से शोकाकुल बॉलीवुड ने कहा: सिनेमा जगत के एक युग का अंत
मुंबई, सात जुलाई अपनी अदाकारी से विभिन्न किरदारों को अविस्मरणीय बना देने वाले अज़ीमतरीन अदाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोकाकुल हुए बॉलीवुड ने इसे सिनेमा के एक युग का अंत करार दिया है। उनकी अदाकारी को भारत से लेकर पाकिस्तान तक में पसंद किया गया। उनके निधन पर गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, कमल हासन, अनिर कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और माधुरी दीक्षित समेत अन्य शख्सियतों ने दुख जताया।
हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (98) पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।
वर्ष 1982 में आई फिल्म ‘शक्ति’ में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने आप में एक ‘संस्थान’ बताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ मैंने अपने आदर्श को खो दिया। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले, और दिलीप कुमार के बाद' का होगा...उनकी आत्मा की शांति के लिए और परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
गायिका लता मंगेशकर ने लिखा, ‘‘ यूसुफ भाई कई साल से बीमार थे, किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे। ऐसे समय में सायरा भाभी ने सब कुछ छोड़कर दिन-रात उनकी सेवा की। उनके लिए, बस वही उनका जीवन थे। मैं ऐसी महिला को सलाम करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि यूसुफ भाई की आत्मा को शांति मिले।’’
अभिनेता धर्मेंद्र दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पाली हिल स्थित आवास पर गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म जगत में अपने सबसे स्नेही भाई को खो दिया है। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, “ जन्नत नसीब हो हमारे दिलीप साहब को।”
वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार ने कहा कि दिलीप कुमार की विरासत उनके समकालीन अशोक कुमार, राज कपूर और देव आनंद की तरह ही जीवित रहेगी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “ यह एक युग का अंत है। वे सब फिर वापस नहीं आएंगे। लेकिन उनकी विरासत आने वाले सालों साल बनी रहेगी।”
जीतेंद्र ने एक बयान में कहा कि दिलीप कुमार ने उनके बाद फिल्म जगत में आए अभिनेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, “ उनका प्रेम और गर्मजोशी बेजोड़ है । उन जैसा कोई और नहीं होगा।”
शर्मिला टैगोर ने दिलीप कुमार को एक ऐसे शख्स के तौर पर याद किया जिन्हें भारत के बाहर भी पसंद किया गया। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “ उपमहाद्वीप में उन्हें पसंद किया गया। वह भौगोलिक सीमाओं से परे थे। उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान भी मिला और बांग्लादेश में भी उन्हें जाना जाता है।”
सलमान खान ने ट्वीट किया कि भारतीय सिनेमा में उन जैसा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता न कभी हुआ और न कभी होगा।
दिलीप कुमार के साथ 1989 में आई ‘कानून अपना अपना’ में काम करने वाली माधुरी दीक्षित ने कहा कि दिग्गज अभिनेता सिनेमा जगत के इतिहास में चले गए। उन्होंने ट्वीट किया, “ मैं भाग्यशाली थी कि मैंने उनके साथ ऑन और ऑफ स्क्रीन कुछ समय बिताया और मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी।”
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया के लिए कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के लिए केवल वही एक हीरो थे। दिलीप कुमार सर सिनेमा जगत का एक युग भी अपने साथ ले गए। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’
अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ किंवदंती बन चुके अभिनेता के साथ अनेक पल बिताए, जिनमें से कुछ बेहद निजी थे, तो कुछ सार्वजनिक...... लेकिन इस पल के लिए तैयार नहीं था। एक संस्था.... एक शाश्वत अभिनेता। दिल टूट गया है। सायरा जी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
कमल हासन ने भी उनके साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ वह भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का एक पुल थे। उन्हें गरीबों की चिंता था। जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले नायक को श्रद्धांजलि।’’
फिल्म ‘शक्ति’, ‘मशाल’ और ‘कर्मा’ में दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारी दुनिया में आज रोशनी जरा कम है... हमारा एक चमकता सितारा हमें छोड़कर जन्नत में चला गया। दिलीप साहब मेरे पिता के बेहद करीब थे और मुझे तीन शानदार फिल्मों में उनके साथ काम करने का अद्भुत मौका मिला.....मेरे लिए वह हमारे फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेता थे और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित किया। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, दिलीप साहब। आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेंगे।’’
फिल्म ‘कर्मा’ के उनके सह-कलाकार जैकी श्रॉफ ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘‘प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत मिले।’’
‘कर्मा’ में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि दिलीप कुमार पर्दे पर अपने प्रदर्शन जरिए जादू बिखेरने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, “ शुक्रिया सर, उन अद्भुत पलों के लिए जो मैं आपके साथ बिता सका। आपने मुझे जीवन, रहन-सहन और अभिनय के बारे में बहुत कुछ सिखाया है।”
फिल्म ‘विधाता’ और ‘कानून अपना अपना’ में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले संजय दत्त ने कहा, ‘‘ यह फिल्म जगत और हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है, हमने आज एक लीजेंड को खो दिया। सायरा जी को मेरी गहरी संवेदनाएं, भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे।’’
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और लिखा, ‘‘ आप जैसा कोई नहीं हो सकता... यहां से आगे का आपका सफर अच्छा हो... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’’
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल ने दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित सदस्य बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
वरूण धवन ने कहा कि उनकी फिल्में देखने से किसी भी कलाकार को सीखने को मिलता है।
अदनान सामी के पिता दिलीप कुमार के रिश्ते के भाई लगते थे। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह अभिनेता को पश्तून परंपरा के मुताबिक युसूफ लाला बुलाते थे।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी ने भी दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के एक युग का अंत हो गया। दिलीप कुमार साहब के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के महान अभिनेताओं में से एक.... अभिनय के संस्थान और एक राष्ट्रीय निधि।’’
फरहान अख्तर ने कहा, “ दिल्ली कुमार साहब सच में अभिनय के संस्थान थे। कोई भी उनकी फिल्में देखकर उनसे बहुत सीख सकता है।”
बंगाली फिल्मों की प्रतिष्ठित शख्सियत फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी और अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी कुमार को याद किया। चटर्जी ने ट्वीट किया, "जब उनके असाधारण अभिनय कौशल की बात आती है- मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में कोई टिप्पणी भी कर सकता हूं… हमेशा प्रशंसा ही कर सकता हूं।"
मशहूर तेलुगू अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सिनेमा के विकास में दिलीप कुमार का योगदान बहुमूल्य है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी हमेशा याद आएगी सर, और बहुत याद आएगी।’’
इमरान हाशमी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, रवीना टंडन, तापसी पन्नू, सनी देओल, सोनू सूद, निमरत कौर, फिल्मकार हंसल मेहता, सुभाष घई, सुनील शेट्टी, करीना कपूर, जैसी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।