एफ-15ईएक्स विमान के लिए भारत को पेशकश करने की बोइंग को अनुमति मिली : अधिकारी

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:33 IST2021-01-28T20:33:01+5:302021-01-28T20:33:01+5:30

Boeing gets permission to offer India for F-15EX aircraft: official | एफ-15ईएक्स विमान के लिए भारत को पेशकश करने की बोइंग को अनुमति मिली : अधिकारी

एफ-15ईएक्स विमान के लिए भारत को पेशकश करने की बोइंग को अनुमति मिली : अधिकारी

नयी दिल्ली, 28 जनवरी अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे अपनी एफ-15ईएक्स लड़ाकू विमान के लिए भारतीय वायु सेना को पेशकश करने की खातिर अमेरिका की सरकार से मंजूरी मिल गई है।

भारत में ‘बोइंग डिफेंस एंड स्पेस’ के लड़ाकू विमान बिक्री प्रमुख अंकुर कनगलेकर ने कहा कि एफ-15ईएक्स भारतीय वायुसेना को भविष्य के लिए एक तैयार और बहु-भूमिका (मल्टी-रोल) निभाने वाला समाधान प्रस्तुत कर सकता है, जिसके (विमान के) प्रदर्शन की कोई बराबरी नहीं की जा सकती।

उन्होंने पत्रकारों के एक समूह से बातचीत करते हुए कहा कि बोइंग को अमेरिकी सरकार से एफ-15ईएक्स का निर्माण करने के लिए लाइसेंस मिला है, जिससे इसकी भारत को आपूर्ति किये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह बहु-भूमिका निभाने वाले लड़ाकू विमानों का नवीनतम और सर्वाधिक उन्नत प्रारूप है तथा यह सभी मौसम में और दिन एवं रात में भी उड़ान भर सकता है।

कंपनी ने कहा कि एफ-15ईएक्स का प्रदर्शन अगले हफ्ते बेंगलुरु में शुरू हो रहे एयरो इंडिया शो में किया जाएगा।

कनगलेकर ने अपनी टिपप्णी में इस बात का जिक्र किया कि बोइंग ने भारतीय नौसेना को पेशकश किये गये एफ/ए-18 ब्लॉक 3 के फायदों पर चर्चा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boeing gets permission to offer India for F-15EX aircraft: official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे