जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद लापता 19 लोगों में से एक का शव बरामद
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:52 IST2021-10-05T19:52:45+5:302021-10-05T19:52:45+5:30

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद लापता 19 लोगों में से एक का शव बरामद
जम्मू, पांच अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बाद लापता हुए 19 लोगों में से एक का शव मंगलवार को नहर से बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बादल फटने की घटना दो महीने से अधिक समय पहले जिले के एक सुदूर गांव में हुई थी।
अधिकारियों ने कहा कि दकचन तहसील के होंजार गांव से एक किलोमीटर दूर डोंगरारी झरने से क्षत विक्षत शव बरामद हुआ, जहां 27 और 28 जुलाई की मध्यरात्रि वहां बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई थी।
इस घटना के बाद सात लोग मृत मिले थे और 17 लोगों को घायल अवस्था में बचा लिया गया था। बचावकर्मी एक महीने से अधिक समय तक 19 अन्य लोगों को तलाशते रहे और बाद में अभियान बंद कर दिया। कम से कम 21 घर और कई गौशालाएं, एक राशन डिपो, एक पुल तथा एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि झरने से जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ, उसकी पहचान बशीर अहमद (45) के रूप में हुई है। वह उन 19 लोगों में शामिल था, जो बादल फटने के बाद लापता हो गए थे।
उन्होंने बताया कि अहमद वन्यजीव विभाग का कर्मचारी था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसका शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।