पिछले साल अक्टूबर से लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद

By भाषा | Updated: December 14, 2020 14:23 IST2020-12-14T14:23:33+5:302020-12-14T14:23:33+5:30

Body of missing person recovered since October last year | पिछले साल अक्टूबर से लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद

पिछले साल अक्टूबर से लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 14 दिसंबर महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर से लापता चल रहे 29 वर्षीय एक व्यक्ति का शव औरंगाबाद जिले में एक खेत से बरामद किया गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शनिवार रात खेत से शव बरामद किया। 29 वर्षीय गणेश दामोदर मिसाल अमलनेर गांव का रहनेवाला था और वह पिछले साल से लापता चल रहा था। परिवार ने गंगापुर पुलिस थाने में 10 अक्टूबर, 2019 को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो लोगों से हाल में पूछताछ की थी, जिन्होंने पिछले साल पांच अक्टूबर को एक खेत में रस्सी की मदद से मिसाल का गला दबाकर हत्या करने का दोष स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने मिसाल की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह गांव की एक महिला से आरोपियों में से एक व्यक्ति के अवैध संबंध के बारे में जानता था।

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक मोकशादा पाटिल ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाने वाले गंगापुर पुलिस की टीम को 15,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of missing person recovered since October last year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे