पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला

By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:30 IST2020-11-12T16:30:01+5:302020-11-12T16:30:01+5:30

Body of BJP worker found in West Bengal | पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला

कोंटाई (पश्चिम बंगाल), 12 नवंबर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव मिलने से इलाके में तनाव फैल गया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के ''गुंडों'' ने उसकी हत्या की है।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोपों को ''झूठे और निराधार'' बताते हुए खारिज कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोकुल जना का शव बुधवार रात जिले के इटाबेदिया इलाके से मिला और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाजपा की राज्य इकाई ने ट्वीट किया, ''कांति भगवानपुर से भाजपा के बूथ कार्यकर्ता गोकुल जना की टीएमसी के गुंडों ने हत्या कर दी। किसलिये? उन्होंने टीएमसी की एक पंचायत सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पति से पृथक वास में रहने का अनुरोध किया था! ''

पार्टी ने ट्वीट किया, ''बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी के राज में क्या इस तरह लोकतंत्र जीवित रह सकता है?''

भाजपा नेता सायंतन बसु ने दावा किया कि जना की मौत राजनीतिक रंजिश के चलते हुई। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर मामले पर पर्दा डालकर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया।

टीएमसी ने भाजपा के आरोपों को ''झूठ का पुलिंदा'' करार देते हुए कहा कि उसके किसी भी कार्यकर्ता का जना की मौत से कोई संबंध नहीं है।

जिले के एक नेता ने कहा, ''हम उसकी मौत के मामले की अच्छी तरह जांच की मांग करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लाशों पर राजनीति कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of BJP worker found in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे