तीस हजारी अदालत के कक्ष में बार एसोसिएशन के कर्मचारी का शव मिला : पुलिस
By भाषा | Updated: November 11, 2021 12:58 IST2021-11-11T12:58:20+5:302021-11-11T12:58:20+5:30

तीस हजारी अदालत के कक्ष में बार एसोसिएशन के कर्मचारी का शव मिला : पुलिस
नयी दिल्ली, 11 नवंबर तीस हजारी अदालत में एक कक्ष के अंदर बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली बार एसोसिएशन के एक कर्मचारी का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। मृतक दिल्ली बार एसोसिएशन का अस्थायी कर्मचारी था।
डीसीपी ने बताया कि मृतक तपेदिक (टीबी) का मरीज था और शराब का आदी था । अदालत परिसर के पश्चिमी विंग में चैंबर के कूड़ेदान में खून की उल्टी पड़ी थी।
अधिकारी ने कहा कि शव पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।