बेगूसराय में लापता दो बच्चों के शव नदी से बरामद

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:44 IST2021-10-17T21:44:32+5:302021-10-17T21:44:32+5:30

Bodies of two missing children recovered from river in Begusarai | बेगूसराय में लापता दो बच्चों के शव नदी से बरामद

बेगूसराय में लापता दो बच्चों के शव नदी से बरामद

बेगूसराय (बिहार), 17 अक्टूबर बिहार के बेगूसराय जिला के परिहारा पुलिस चौकी अंतर्गत चमराही गांव से लापता दो बच्चों के शव रविवार को पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बखरी पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतकों में सूर्यनारायण महतो के सात वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ गोलू तथा रामज्ञान महतो के 11 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार शामिल हैं। दोनों बच्चे चचेरे भाई थे। दोनों बच्चे शनिवार को साथ खेल रहे थे उसी क्रम में वे अचानक गुम हो गये थे।

बच्चों के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी सूचना परिहारा पुलिस चौकी को दी। रविवार की सुबह दोनों लापता बच्चों का शव बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए बखरी-खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर दिया।

बखरी पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर बच्चों की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies of two missing children recovered from river in Begusarai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे