हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 12:44 IST2021-11-19T12:44:10+5:302021-11-19T12:44:10+5:30

Bodies of two civilians killed in Hyderpora encounter were handed over | हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

श्रीनगर, 19 नवंबर जम्मू-कश्मीर में हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो आम नागरिक मोहम्मद अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल के शवों को बृहस्पतिवार देर रात को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शव देर रात यहां पहुंचे थे। दफनाए दिए गए इन शवों को बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने बाहर निकाला था, ताकि उन्हें उनके परिवार को सौंपा जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि भट का शव बर्जुल्ला और गुल का शव पीरबाग पहुंचाया गया, जहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे शव का काफी समय से आखिरी बार उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद ही, शवों को स्थानीय कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां केवल परिवार की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के पिछले साल मार्च में शुरू हुए प्रकोप के बाद यह पहला मौका है, जब पुलिस की निगरानी में दफनाए गए शवों को वापस निकाल कर उनके परिजन को लौटाया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, नागरिक समाज समूहों और परिवार के साथ-साथ मुख्यधारा के राजनेताओं के दबाव के बाद यह कार्रवाई की गई थी।

वहीं, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को उस मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे, जिसमें चार लोग मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies of two civilians killed in Hyderpora encounter were handed over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे