केरल में नदी में नौका पलटी , पुलिसकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: December 18, 2021 17:52 IST2021-12-18T17:52:02+5:302021-12-18T17:52:02+5:30

केरल में नदी में नौका पलटी , पुलिसकर्मी की मौत
वर्कला, 18 दिसंबर शनिवार को हत्यारोपी की तलाश में निकले पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही एक नौका के नदी में पलट जाने से 27 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि एक क्षेत्र निरीक्षक (सर्कल इंस्पेक्टर) एवं एक अन्य पुलिसकर्मी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि कांस्टेबल एस बालू की मौत हो गयी। ये तीनों पुलिसकर्मी पोथेनकोडे के हाल के सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी ओट्टकाम राजेश को समीप के एक क्षेत्र में ढूंढने गये थे।
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बालू को तलाशा और उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पायी।
बालू की मौत पर शोक प्रकट करते हुए केरल के पुलिस महानिदेशक अनिलकांत ने कहा कि युवा पुलिसकर्मी प्रशिक्षण पूरा कर सितबर में ही पुलिसबल में शामिल हुए थे और उन्होंने थोड़े से समय में अपने आप को अच्छा कर्मी साबित किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।