बंगाल में कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद बोर्ड परीक्षाएं होंगी : मंत्री

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:51 IST2021-05-20T18:51:19+5:302021-05-20T18:51:19+5:30

Board examinations to be held after Kovid-19 crisis is controlled in Bengal: Minister | बंगाल में कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद बोर्ड परीक्षाएं होंगी : मंत्री

बंगाल में कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद बोर्ड परीक्षाएं होंगी : मंत्री

कोलकाता, 20 मई पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रत्या बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल राज्य बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 संकट नियंत्रित होने के बाद होंगी।

बसु ने कहा कि उनके विभाग के अधिकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से परामर्श कर फैसला लेंगे और सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन’ में संवाददाताओं से बातचीत में बसु ने कहा, ‘‘ गत 100 साल में बोर्ड ने ऐसे संकट का कभी सामना नहीं किया था जैसे आज हम कर रहे हैं। हालांकि, प्रकृति का नियम है, यह महमारी हमेशा नहीं रहेगी। एक बार स्थिति नियंत्रण में आती है तो परीक्षाएं हो सकेंगी।’’

मंत्री ने आगे कहा कि मिड डे मील उन सभी स्कूलों में उपलब्ध होगा जिनकी इमारत को प्रशासन के निर्देश के अनुसार कोविड-19 सुरक्षित गृह में तब्दील किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य बोर्ड ने इससे पहले जून में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने की बात कही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Board examinations to be held after Kovid-19 crisis is controlled in Bengal: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे