बोर्ड परीक्षा 2021 : शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:25 IST2020-12-17T19:25:24+5:302020-12-17T19:25:24+5:30

Board Exam 2021: Education Minister Nishank's dialogue with teachers will now be on 22 December | बोर्ड परीक्षा 2021 : शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा

बोर्ड परीक्षा 2021 : शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा । निशंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

निशंक ने शिक्षकों को संबोधित अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं आपके साथ 22 दिसंबर को शाम चार बजे सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं । ’’ इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होनी थी ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी ।

निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिये विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जायेगी ।

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया था कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा।

निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Board Exam 2021: Education Minister Nishank's dialogue with teachers will now be on 22 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे