'BMC ने कानून के तहत लिया एक्शन, हम ही बाबरी तोड़ने वाले...', कंगना पर संजय राउत की सफाई

By स्वाति सिंह | Updated: September 9, 2020 17:50 IST2020-09-09T17:50:43+5:302020-09-09T17:50:43+5:30

कंगना ने शिवसेना को बाबर की सेना कहकर संबोधित किया, जिसके बाद संजय राउत ने कहा कि बाबरी तोड़ने वाले ही हम लोग हैं, तो हमें क्या कह रहे हैं। साथ ही राउत ने कहा कि इसकी टाइमिंग क्या है, इसका जवाब सिर्फ बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं।

'BMC takes action under law, we are the ones who break the babri ...', Sanjay Raut on Kangana | 'BMC ने कानून के तहत लिया एक्शन, हम ही बाबरी तोड़ने वाले...', कंगना पर संजय राउत की सफाई

कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की संपत्ति पर BMC की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी हैं।  

Highlightsसंजय राउत ने बीएमसी द्वारा लिए गए एक्शन पर कहा कि वो सरकार का एक्शन है, उसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ा।

मुंबई: महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच घमासान जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बीएमसी द्वारा लिए गए एक्शन पर कहा कि वो सरकार का एक्शन है, उसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। मालूम हो कि बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ा। इसके बाद कंगना ने शिवसेना को बाबर की सेना कहकर संबोधित किया, जिसके बाद संजय राउत ने कहा कि बाबरी तोड़ने वाले ही हम लोग हैं, तो हमें क्या कह रहे हैं। साथ ही राउत ने कहा कि इसकी टाइमिंग क्या है, इसका जवाब सिर्फ बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं। अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसपर एक्शन लिया जाता है, ऐसे में पार्टी के पास जानकारी हो जरूरी नहीं है। 

वहीं, शरद पवार के बयान को लेकर पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उन्होंने क्या कहा है मुझे मालूम नहीं है, क्योंकि मेरे लिए अभिनेत्री के साथ का विवाद खत्म हो गया है। विधानसभा में कंगना रनौत के खिलाफ प्रस्ताव आया है, गृह मंत्री ने भी बयान दे दिया है ऐसे में जब कानून काम कर रहा है तो मेरा बोलना ठीक नहीं है।

BMC की तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट लगाई रोक

मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से करने के पर जारी विवाद के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बांद्रा स्थित ऑफिस पर तोड़फोड़ की। कंगना आज मुंबई पहुंच रही हैं, लेकिन उससे पहले ही ऑफिस में तोड़फोड़ की है। इस मामले में कंगना की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया। कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की संपत्ति पर BMC की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी हैं।  कोर्ट ने नागरिक निकाय ने अभिनेता की याचिका पर जवाब दिया है।

कंगना रनौत के घर पर BMC की कार्रवाई को शरद पवार ने बताया गलत

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है। पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं। पवार ने संवाददाताओं से कहा, "हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं। हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है।" उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं।" पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में ‘‘वर्षों का अनुभव" है। उन्होंने कहा, "वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं। इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है।" 

कंगना रनौत ने कहा-आज मेरा घर टूटा है कल सीएम का घमंड टूटेगा

वहीं, एक वीडियो में कंगना रनौत ने सीधे सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  पर निशाना साधा है। कंगना ने उद्धव को जमकर सुनाई हैं। कंगना ने वीडियो में कहा है कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत बड़ा बदला लिया है। आप मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।ये वक्त का पहिया है,याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता है और मुझे लगता है तुममे मेरे ऊपर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या गुजरी होगी और आज  मैंने महसूस किया है। 

Web Title: 'BMC takes action under law, we are the ones who break the babri ...', Sanjay Raut on Kangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे