BMC Election 2022: आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी दल सक्रिय हो गए हैं और मोर्चा बनाने में जुट गए हैं। वार्ड गठन को लेकर बीजेपी और मनसे ने शिवसेना पर निशाना साधा है।
शिव सेना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का चुनाव अकेले लड़ने और साथ ही अपने दम पर 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। शिव सेना के नेता अनिल देसाई ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में मनसे-भाजपा गठबंधन को लेकर पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही है।
मनसे पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने उन्हें आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। बांद्रा स्थित एमआईजी क्रिकेट क्लब में मनसे पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में राज्य भर से मनसे नेताओं, महासचिवों और उपाध्यक्षों ने भाग लिया। अगले कुछ महीनों में नगर निकाय चुनाव शुरू हो जाएंगे।
इसी पृष्ठभूमि में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी। गठबंधन की चर्चाओं में शामिल हुए बिना अपने दम पर चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि गठबंधन होगा या नहीं। नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डवार कमेटी गठित की जाएगी। समिति एक रिपोर्ट तैयार करेगी और 15 फरवरी तक राज ठाकरे को सौंप देगी।
देसाई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा पुणे नगरपालिका का चुनाव अपने दम पर लड़ने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को लेकर कहा कि शिवसेना, जो कई बार बीएमसी में सत्ता में रही है, चुनाव अकेले ही लड़ सकती है। शिव सेना नेता ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “महाराष्ट्र में हम कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन में हैं।
लेकिन आज पुणे में राकांपा नेतृत्व ने घोषणा की कि वे अकेले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम हमेशा से ही बीएमसी में करीब 100 सीटें जीतते आए हैं और इस बार हम अकेले ही बीएमसी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।“ हालांकि, गोवा विधानसभा चुनाव में शिव सेना राकांपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जैसा कि घोषणा की गई थी।