ब्लिंकन ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता रखने की बात कही

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:10 IST2021-07-28T14:10:55+5:302021-07-28T14:10:55+5:30

Blinken speaks of shared commitment to democratic values | ब्लिंकन ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता रखने की बात कही

ब्लिंकन ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता रखने की बात कही

नयी दिल्ली, 28 जुलाई अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता को साझा करते हैं और कहा कि यह द्विपक्षीय संबंधों के आधार का हिस्सा है।

अपनी पहली यात्रा पर दो दिन के लिए भारत आए ब्लिकंन ने यहां पहुंचने के बाद पहली सार्वजनिक टिप्पणियों में ये बातें कही हैं। उन्होंने नागरिक संस्थाओं के नेताओं के एक समूह से मुलाकात करने और भारतीय नेतृत्व के साथ बैठकों से पहले ये टिप्पणियां की।

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, “नागरिक संस्थाओं के नेताओं से आज मुलाकात करने की प्रसन्नता है। भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं, यह हमारे संबंधों के आधार का हिस्सा है और भारत के बहुलवादी समाज और सद्भाव के इतिहास को दर्शाता है। नागरिक संस्थाएं इन मूल्यों को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं।”

उनकी यात्रा से पहले, भारतीय पक्ष ने संकेत दिया था कि वह मानवाधिकारों एवं लोकतंत्र के मुद्दों पर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है जब बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि ब्लिंकन भारतीय नेताओं के समक्ष इन मुद्दों को उठाएंगे।

अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्पसन ने शुक्रवार को कहा था कि ब्लिंकन अपनी यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों के समक्ष मानवाधिकारों एवं लोकतंत्र के मुद्दे उठाएंगे।

थॉम्पसन ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था, “मानवाधिकारों के संबंध में हम निश्चित तौर पर ये मुद्दे उठाएंगे और इस बातचीत को जारी रखेंगे क्योंकि हम दृढ़ता से मानना है कि इन मोर्चों पर हमारे मूल्य अन्य की तुलना में ज्यादा हैं।”

उन्होंने कहा था, “हमारा मानना है कि इन बातचीतों को जारी रखने में और साझेदारी में उन मोर्चों पर मजबूत प्रयास करने की दिशा में भारत असल में बहुत जरूरी हिस्सा है।”

टिप्पणियों के बाद, सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं मानवाधिकारों को बहाल रखने की अपनी उपलब्धि पर गर्व है और वे विविधता को मान्यता देने वालों के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blinken speaks of shared commitment to democratic values

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे