दृष्टिहीन हथिनी को अस्पताल भेजा गया
By भाषा | Updated: December 23, 2021 23:14 IST2021-12-23T23:14:28+5:302021-12-23T23:14:28+5:30

दृष्टिहीन हथिनी को अस्पताल भेजा गया
मथुरा (उप्र), 23 दिसंबर मथुरा में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित एक दृष्टिहीन हथिनी को हाथी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। 60 वर्षीय हथिनी को पहले हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र भेजा गया था।
उप निदेशक, पशु चिकित्सा सेवाएं, वन्यजीव एसओएस, डॉ. एस इलियाराजा कहा, ‘‘वृद्धावस्था के अलावा, हथिनी 'जिंजर' दृष्टिहीन है, वह ऑस्टियोआर्थराइटिस सहित अन्य बीमारियों से भी पीड़ित है।’’
उन्होंने कहा कि खुदरे सतह पर अधिक चलने के कारण ‘जिंजर’ के पैर इतने खराब हो गए हैं कि वह लगातार दर्द महसूस करती है और अपना वजन खुद वहन करने में असमर्थ है। डॉ इलियाराजा के अनुसार, अस्पताल ने लेजर थेरेपी सहित अन्य इलाज शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस हथिनी का इस्तेमाल पहले भीख मांगने और विवाहों में किया जाता रहा होगा। इस हाथी को राज्य के वन विभाग और गैर-लाभकारी संगठन वाइल्डलाइफ एसओएस की संयुक्त टीम ने मुक्त कराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।